Lucky Charm Lyrics | The Zoya Factor Lyrics
” Lucky Charm” is the song” . from feature film ” The Zoya Factor.
This song is sung by . Music is composed by Shankar–Ehsaan–Loy. The lyrics are penned by Amitabh Bhattacharya
बनते बनते बिगड़ा काम
ओए मिरर का शीशा क्रैक हुआ तो
कुछ गड़बड़ होगी हाए राम
क़दम दाहीना घर के बाहर
पहले रखिएगा श्रीमान
मगर निकालने से पहले
कोई छींके ना रखियेगा ध्यान
राइट हैंड में खुजली मतलब
मिलेगा प्रोफ़िट या इनाम
लेफ़्ट हैंड में अगर हुई तो
आम बिके गुठली के दाम
खिड़की पे कौवा बोले तो
घर पे आएगा मेहमान
सड़क पे कुत्तों का रोना
है बुरे हादसे का एलान
भारतवासी तो बरसों से
ज़िंदा क़िस्मत के भरोसे
सबको ही गूडलक का इन्तेज़ाम चाहिए
ताक़त धिन ता धिन ता
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ईसरो को भी ये आदेश है सर जी
स्पेस शटल में टांगो नीबू मिर्ची
उद्घाटन में नारियल ना फूटे
तो समझो उद्घाटन है वो फ़र्ज़ी
नाम करे जो देश का ऊँचा
जाकर उसस से भी पूछा
बुरी नज़र से रक्षा सुबहों शाम चहिये
ताक़त धिन ता धिन ता
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये
ओ लकी चार्म चार्म चार्म
लकी चार्म चाहिये