Kal Ki Hi Baat Hai Lyrics | Chhichhore K.K. Lyrics
” Kal Ki Hi Baat Hai” is the song” . from feature film ” Chhichhore.
This song is sung by K.K.. Music is composed by Pritam. The lyrics are penned by Amitabh Bhattachary
कल की ही बात है
बाहों में पहली बार आया था तू
जिनसे अनजान था
वो सारे जज़्बात लाया था तू
मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौग़ातें
होंठों पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार लाया था तू
बाहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
होंगे मेरे अच्छे करम
जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं
फिर भी मुझे तू मिला
होंगे मेरे अच्छे करम
जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं
हिंदी ट्रैक्स
फिर भी मुझे तू मिला
तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते
जिस तरह सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार लाया था तू
बाहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
Kal Ki Hi Baat Hai Video