Kaise Hua Lyrics | Vishal Mishra Lyrics

” Kaise Hua ” is the song” from movie Kabir Singh

This song is sung by Vishal Mishra. Music is composed by Vishal Mishra. The lyrics are penned by Manoj Muntashir

हसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल

आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह..

कैसे हुआ..
कैसे हुआ..
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ..
कैसे हुआ..
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

मैं बारिश की बोली
समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ
उलझता नहीं था..

है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये खबर

कहीं पे हो रातें
कहीं पे सवेरा
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा ये कहती है तेरी नज़र

क्या हाल हो गया है
ये मेरा..

आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह..

कैसे हुआ..
कैसे हुआ..
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ..
कैसे हुआ..
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

Kaise Hua Song Info
Singers Vishal Mishra
Music By Vishal Mishra
Lyrics by Manoj Muntashir
Movie
Music Label

Kaise Hua Video