Jugraafiya Lyrics | Super 30 Udit Narayan, Shreya Ghoshal Lyrics
” Jugraafiya ” is the song” . from feature film ” Super 30.
This song is sung by Udit Narayan, Shreya Ghoshal. Music is composed by Ajay Atul. The lyrics are penned by Amitabh Bhattacharya
दिल के मोहल्ले सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नजदीक है
दिल के मोहल्ले सब ठीक है
जरा सा किताबों में कम ध्यान है
ज्यादा तेरे ख्यालों में है
तुझसे मिलके जो मजा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुश्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
हिन्दीट्रैक्स
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया..
हम्म साइकिल पर लेके जाऊंगा
समोसे गरम खिलाऊंगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घरवालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी जादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को
तुझे किस तरह बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुश्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया..
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया..
Jugraafiya Video