Ghungroo Lyrics | War Arijit Singh, Shilpa Rao Lyrics
” Ghungroo ” is the song” . from feature film ” War.
This song is sung by Arijit Singh, Shilpa Rao. Music is composed by Vishal-Shekhar. The lyrics are penned by Kumaar
And I’m feeling alright
And I’m feeling alright
क्यूँ लम्हें खराब करें
आ गलती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
हिन्दीट्रैक्स
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
दिल लेना, दिल लेना जरूरी नहीं है
इन बातों के सिवा भी बातें कई है
१ लम्हें से जयदा की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा न मिलना कही
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
है गलतफेहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
इश्क़ है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठेरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक थाम के तेरा हाथ
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
Ghungroo Video
https://www.youtube.com/watch?v=Tt-_Ob2mDyg