Dil Maang Raha Hai Lyrics | Ghost (2019) Yasser Desai Lyrics
” Dil Maang Raha Hai ” is the song” . from feature film ” Ghost (2019).
This song is sung by Yasser Desai. Music is composed by Sanjeev Darshan. The lyrics are penned by Sanjeev Ajay
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलूँ हरदम
बनकर के परछाई
एक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमें ढलने की
देखा है जबसे तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में
बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गया खुद को भी
बस याद रहा अब तू
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को मैं रख दूँ
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की