Dil Hi Toh Hai Lyrics | Arijit Singh, Antara Mitra Lyrics
” Dil Hi Toh Hai” is the song”
This song is sung by Arijit Singh, Antara Mitra. Music is composed by Pritam. The lyrics are penned by Gulzar
ये गलियां ये कुचे
उम्मीद से लम्बे यकीन से ऊँचे
ये कूचे कुरपेच है
दिलचस्प भी हैं रास्ते ये दिल के
उम्मीद से लम्बे यकीन से ऊँचे
ये कूचे कुरपेच है
दिलचस्प भी हैं रास्ते ये दिल के
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
शर्ते लगाता है हर बार क्यूँ दिल
जज्बे जगता है और रुलाता है क्यूँ
यार तू दिल
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
ओ..
अच्छा सा ख्वाब आए तो
हमको दिखा देना तुम
आँखों में भरके हमको
गोद में सुला देना तुम
सपनो के सौ सौ पन्ने
नींद में लिखा करेंगे
पढ़ के सुनाएगा दिल
दिल से सुना करेंगे
मेरे दिल में चक्कर है रुकता नहीं है
कानों से बेहरा है कोई बात सुनता नहीं है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
Dil Hi Toh Hai Video