Chaal Gazab Hai Lyrics | Pawni Pandey, Prince Yadav Lyrics

” Chaal Gazab Hai ” is the song”

This song is sung by Pawni Pandey, Prince Yadav. Music is composed by D18 studios (Vishal Srivastav). The lyrics are penned by D18 studios (Harmanpreet Singh)

निकलूं गली से जब मैं तेरी
मुड़ेया दी निकले हाय
चिकनी कमर मेरी सेक्सी अदा पे
तेरा सारा टाउन फ़िदा ऐ

 

मेरे हुश्न के जलवे हजारों
न तू बच पायेगा
आँखों से पिला दूं आ तुझको
क्या पीना चाहेगा

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

मुन्नी के ठुमके
हिन्दी ट्रैक्स
शीला की जवानी मुझमें
लैला से ले ले तू
जो भी है चाहत तुझमें

फिसल जायेगा देख जवानी
कटरीना से हॉट मेरी
हो नाचूं जो ठुमके लगा के
हाय दिया हिले ये दिल्ली
हाँ जहाँ भी जाऊं मैं
करवा दूँगी हल्ला

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

तेरी कमर का टैटू देख देख
दिल्ली के छोरे बिगड़े हैं
attract करे तेरा फिगर ये स्लिम
मेरी भी नीयत फिसले है

तेरी कमर का टैटू देख देख
दिल्ली के छोरे बिगड़े हैं

attract करे तेरा फिगर ये स्लिम
मेरी भी नीयत फिसले है

हो और क्या तू करवाएगी
बस कर तू मरवाएगी
पैसा पैसा करती है
क्या पैसा को खाएगी

हो तेरे हुश्न के जलवे हजारों
न मैं बच पाऊंगा
आँखों से पिला दे आ मुझको
मैं पीना चाहूँगा

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह
मेरी चाल गज़ब है
गज़ब है, गज़ब है माशाल्लाह

 

Chaal Gazab Hai Song Info
Singers Pawni Pandey, Prince Yadav
Music By D18 studios (Vishal Srivastav)
Lyrics by D18 studios (Harmanpreet Singh)
Movie  
Music Label Zee Music Company

Chaal Gazab Hai Video