खाँसी दूर करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बताइयें?
खाँसी दूर करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बताइयें?

बलगमी खांसी

  • बलगमी खांसी में अदरक का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर 3 ग्राम के करीब दिन में कई बार चाटें बलगम खांसी और बलगम को रोकने के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • देसी अजवायन 50 ग्राम को तवे पर रखकर नीचे आग जला दे और हिला हिला कर राख कर ले फिर इसमें 50 ग्राम शहद मिलाकर हल कर ले 1 साल से 5 साल के बच्चों को 1 ग्राम चटाएं। बलगम खांसी और बलगमी दमा के लिए भी यह काफी अच्छी है

काली खांसी

  • काली खांसी में लहसुन का रस 10 बूंद में शहद 3 ग्राम मिलाकर दिन में दो बार चटाएं काली खांसी को आराम आ जाएगा।
  • लौकी के छिलका सुखाकर बराबर मात्रा में शक्कर मिलाकर पीस लें। 6 ग्राम सुबह और 6 ग्राम शाम पानी के साथ खिलाने से मुंह और फेफड़ों से खून आना बंद हो जाता है।
  • पीपल के पीले रंग के पके फल सुखाकर पीस कर सुबह शाम 3 ग्राम पानी से लें। इसके इस्तेमाल करने से दमा, सांस का चलना या दम फूलना जेसी बिमारियों में फायदेमंद है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *