कविता और जिंदगी
कविता और जिंदगी

मुझे लिखनी हैं कई जीवन कथा
मुझे कहनी हैं कई बातें
कैसे कहूँ
किस विधा में कहूँ?
कविता, कहानी या उपन्यास?
मैं चुनूँगा कविता को
कविता मेरे और
आप लोगों के बीच
की दूरी को कम
करती है
मेरी बात को आप तक
पहुँचाती है
और उससे भी बढ़कर
कविता मेरे लिए
जिंदगी है!

Leave a comment

Leave a Reply