उल्टी कई कारणों से आती है, जैसे कि फूड-पोइजनिंग, इन्फेक्शन, ज्यादा मात्रा में शराब पीना, गलत खान-पान, पेट संबंधी कोई समस्या और सफ़र के दौरान। उल्टी को रोकने के घरेलू उपचार आप कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1. छाछ (लस्सी) में भुना हुआ जीरा और सेंधा नमक मिलाकर दिन में तीन बार पीएं।

See also  त्वचा को सबसे अधिक नुकसान किस चीज से पहुंचता है?

2. नींबू को काटकर उस पर चीनी डालकर, इसे चुसते रहें।

3. अलसी के बीज खाने से उलटी आना रूक जाती है। एक चम्मच की मात्रा दिन में तीन बार सेवन करें।

4. 2 लौंग लेकर उसे मुंह के दोनों साइड रख लें और धीरे-धीरे चुसते रहें। ऐसा करने से उलटी नहीं आती।

See also  कच्चा दूध पीने के क्या फायदे हैं?

5. काली मिर्च के 3–4 दाने मुंह में रखकर चूसने से उल्टी आना रूक जाता है।

6. प्याज के रस में शहद मिलाकर एक चम्मच की मात्रा दिन में तीन बार लें।

7. तुलसी रस में शहद मिलाकर एक चम्मच की मात्रा दिन में तीन बार लें।

8. पानी में नींबू मिलाकर दिन में 3–4 बार पीएं।

See also  स्किन में निखार लाने के लिए क्या घरेलू उपाय है?

9. सौंफ एक चम्मच एक कप पानी में उबालकर, गुनगुना होने पर दिन में 3–4 बार पीएं।

10. एक कप पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से उल्टी आना बंद हो जाती है।

Leave a comment

Leave a Reply