कभी जब याद आ जाते | नामवर सिंह
कभी जब याद आ जाते | नामवर सिंह

कभी जब याद आ जाते | नामवर सिंह

कभी जब याद आ जाते | नामवर सिंह

नयन को घेर लेते घन,
स्वयं में रह न पाता मन
लहर से मूक अधरों पर
व्यथा बनती मधुर सिहरन
न दुःख मिलता न सुख मिलता
न जाने प्राण क्या पाते!

तुम्हारा प्यार बन सावन,
बरसता याद के रसकन
कि पाकर मोतियों का धन
उमड़ पड़ते नयन निर्धन
विरह की घाटियों में भी
मिलन के मेघ मँड़राते।

झुका-सा प्राण का अंबर,
स्वयं ही सिंधु बन-बनकर
ह्रदय की रिक्तता भरता
उठा शत कल्पना जलधर।
ह्रदय-सर रिक्त रह जाता
नयन-घट किंतु भर आते।
कभी जब याद आ जाते।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *