ज्योतिषी जी कह रहे हैं | कृष्ण बिहारीलाल पांडेय
ज्योतिषी जी कह रहे हैं | कृष्ण बिहारीलाल पांडेय

ज्योतिषी जी कह रहे हैं | कृष्ण बिहारीलाल पांडेय

ज्योतिषी जी कह रहे हैं | कृष्ण बिहारीलाल पांडेय

बहुत अच्छा रहेगा श्रीमान का यह साल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

आपका व्यापार फूलेगा फलेगा
हर तरफ बस आपका सिक्का चलेगा
आप होंगे और भी उदारवादी
देश अब कुछ निजी हाथों में पलेगा
शेयरों में अभी होगा और अधिक उछाल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

READ  अब तक नहीं लिखा | अश्वघोष

धर्म के प्रति आदमी की रुचि बढ़ेगी
अगरबत्ती और भी ज्यादा बिकेगी
पापियों का अन्त होगा अब धरा से
सिर्फ एक पवित्रता जीवित रहेगी
आपका ही तना होगा हर जगह पंडाल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

कुछ जगह होंगे उपद्रव और दंगे
मौत नाचेगी कहीं पर नाच नंगे
बस्तियाँ जल कर भले ही राख हों पर
हर लपट में आप होंगे अधिक चंगे
आपका तूफान होगा आपका भूचाल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

READ  उड़ानें | आलोक धन्वा

कहीं पर सूखा कहीं अतिवृष्टि होगी
भीख जैसी राहतों की सृष्टि होगी
मौसमों के हर बदलते तापक्रम पर
आपकी वातानुकूलित दृष्टि होगी
पैर होंगे नर्तकों के आपका सुरताल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

आप जो कह दें वही इतिहास होगा
डगमगाता कदम नया विकास होगा
आपका अंजन लगा अन्धत्व को भी
अँधेरे में चमक का आभास होगा
एक छोटा ब्रेक फिर आगे बहुत सा हाल
ऐसा ज्योतिषी जी
कह रहे हैं

READ  प्यार करते हुए

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *