जूतों की जोड़ी और जोड़ाघर | जसबीर चावला
जूतों की जोड़ी और जोड़ाघर | जसबीर चावला

जूतों की जोड़ी और जोड़ाघर | जसबीर चावला

जूतों की जोड़ी और जोड़ाघर | जसबीर चावला

आज उन्होंने
आखिर छुटकारा पा ही लिया
उनसे
जो लंबे समय से
साथी थे उनके
ब्रांडेड
एक जोड़ी जूते

खूब चले
वे उन्हें पहन कर
और जूते भी
खूब चले
हिमालय की तलहटी
केरल के जंगलों में
कलकत्ता की सड़कें
मुंबई के बँगलों मे
मंदिरों में / मजारों में
गु्रुद्वारों में रुके
जहाँ लिखा होता है
‘जोड़ा घर’
जूतों की सफाई / चमकाते हैं भक्त

देश में / विदेश में
चले
बहुत सेवा की
जूतों ने
रक्षा की पाँवों की
कंकड़ / काँटों / कीचड़ से
हर ऊँच / नीच धरातल पर

अब तले घिस गये उनके
झुर्रियाँ पड़ गईं
रंग भी बदरंग हुआ
चमक जाती रही
बच्चे भी कह रहे
छुटकारा पा लो इनसे
किसी काम के नहीं रहे
बू आती है / अच्छे नहीं लगते
उन्होंने फेंक दिये
जूते
डस्टबीन में

एक जोड़ा और था
उसी घर में
पड़ रह थी उसके भी झुर्रियाँ
उड़ रही रंगत
मात्र चस्पा था
अनुभव अतीत का
चला था / घिसा था
वह भी खूब
बच्चों की खातिर
जिया उनके स्वपनिल रंगो के लिये
अब बुढ़ा चुका था
थक चुका था
पता नहीं
चुक चुका था..?

दोपहर खबर आई
खाली है / मिल जायेगा
कमरा
जोड़े को
शहर के ‘ओल्ड होम’ में
और भी हैं
जोड़े
इस ‘जोड़ा घर’ में

और उस दिन
बिदा हुए
अपने (?) घर से
चुपचाप / गुमनाम
‘दो जोड़े’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *