इतने अधिक अपराध, कम प्रायश्चित | विमल चंद्र पांडेय
इतने अधिक अपराध, इतने कम प्रायश्चित | विमल चंद्र पांडेय

इतने अधिक अपराध, इतने कम प्रायश्चित | विमल चंद्र पांडेय

इतने अधिक अपराध, इतने कम प्रायश्चित | विमल चंद्र पांडेय

दुख लटका है हमारी कमीजों की जेबों से
कई रंगों में, कई डिजाइनों में
वह हम पर आक्रमण करता है अचानक
हम लिख डालते हैं अपने बच निकलने की दास्तान
और जी जाते हैं
मरने की बस एक सूरत होती है
कि ऐन वक्त पर चलती ही नहीं कलम

विरोधाभासों और विरोधियों से घिरे रहे मेरे तीनों काल
विरोधियों में कोई विरोधाभास नहीं था
वह था मित्रों में, प्रेमिकाओं में और संबंधियों में
रात और दिन
काला और सफेद
सुख और प्यार
मौत और माँ
मैं विरोधाभासों में जीने का आदी हो चुका हूँ

See also  मेरे जज़्बात में जब भी कभी थोड़ा उबाल आया | रमेश तैलंग

जब तक खोलता हूँ सफर के लिए अपनी कश्ती
सूरज डूबने का वक्त हो चुका होता है
कई कश्तियाँ हैं जो बँधी ही रहती हैं उम्र भर किनारे से
उनकी अधूरी यात्राओं का कब्रिस्तान मेरी आँखों में है

मेरे चाहने से नहीं चलती दुनिया
नहीं होता दिन, रात, मौत, प्यार
जैसी चीजें सिर्फ हवा में हैं
हम नहीं पकड़ पाते उन्हें

See also  सूना-सूना पथ है, उदास झरना

जब हम अवसाद में होते हैं
तो सोचते हैं न पकड़ सकने वाली चीजों के बारे में

किसी नियम से बँधी है उसकी हँसी, उसकी नींद
हम तोड़ते हैं नियमों को और पाप करते हुए यह भूल जाते हैं
कि कानूनों के न तोड़े जाने से कहीं जरूरी है उसकी नींद का न तोड़ा जाना
हम कभी कोई प्रायश्चित नहीं करते जबकि दुनिया में रोज होती हैं लाखों मौतें
हर पल टूटते हैं हजारों दिल और सपने
कितनी हँसियाँ खो जाती हैं कितनी ही नींदें अनिद्रा की अतल गहराइयों से चीखने लगती हैं

See also  रात की दवात में

इतने सारे लोग हैं हर तरफ और इतने कम कंधे
इतनी सारी आवाजें और उसकी एक भी नहीं
इतनी आँखें घूरती हैं हर रोज मेरी उदासी
मगर एक भी आँख नहीं जो थाम ले मेरे हारे आँसू
इतने अधिक अपराध पर इतने कम प्रायश्चित हैं
कि हर पल डरावनी होती जाती है दुनिया

दुनिया को कविता से अधिक प्रायश्चित की जरूरत है
कवियों हमारा अपराध यह है
कि हमने इसलिए नहीं किए प्रायश्चित
कि हम यह कह कर छूटे
कि हमने तो नहीं किया कोई भी अपराध

Leave a comment

Leave a Reply