इल्जाम
इल्जाम

सपने में,
जब उसके साथ बैठा तो
मुझे लगा कि मैं हूँ
दुनिया का सबसे खुशनसीब।

उसका हाथ थामा तो
मुझे लगा कि मैं ही हूँ
जहाँ का सबसे सुखी-धनी।

जब हकीकत में
उसे पाया तो
सचमुच मैंने अपने आप पर
इल्जाम लगाया !!

See also  वे आते हैं रोज | अंजना वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply