हार्ट अटैक होने से पहले
हार्ट अटैक होने से पहले

हार्ट अटैक एक बहुत ही घातक बीमारी है. कई बार बीमारी से पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं, लेकिन जानकारी न होने की वजह से हम बीमारी के खतरे से अनजान ही रह जाते हैं. आइए जानते हैं हार्ट अटैक के 6 लक्षणों के बारे में जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है.

हार्ट अटैक इंसान को कभी भी आ सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने के संकेत महीने भर पहले से ही मिलने शुरू हो जाते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से लक्षण हैं, जो हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकते हैं…

1. कंधों में दर्द– हाथ के अलावा अगर लगातार आपके कंधों में या कमर में दर्द होता है तो सावधान हो जाएं. हार्ट अटैक के पहले कई रोगियों में यह लक्षण दिखाई देते हैं.

2. दांत या सिर में दर्द– सीने के अलावा हार्ट अटैक से पहले कई रोगियों में हाथ, जबड़े, दांत या सिर में दर्द की शिकायत देखी गई है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द जांच करा लें.

3. सांस लेने में दिक्कत- सांस लेने में समस्या हो रही है या फिर पूरी तरह से सांस लेने के बाद भी आपको सांस की कमी महसूस हो रही है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.

4. सीने में जलन या बदहजमी- अगर आपके सीने में लगातार जलन हो रही है या फिर आप बदजहमी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. ठीक ना होने वाली बदहजमी हार्ट अटैक का एक संकेत है.

5. उल्टी- बार-बार उल्टी और पेट में दर्द भी हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षणों में शामिल है.

6. पसीना- शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलना भी हार्ट अटैक के पहले का लक्षण है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *