हवाएँ न जाने | परमानंद श्रीवास्‍तव
हवाएँ न जाने | परमानंद श्रीवास्‍तव

हवाएँ न जाने | परमानंद श्रीवास्‍तव

हवाएँ न जाने | परमानंद श्रीवास्‍तव

हवाएँ,
न जाने कहाँ ले जाएँ।
यह हँसी का छोर उजला

यह चमक नीली
कहाँ ले जाएँ तुम्हारी
आँख सपनीली

चमकता आकाश-जल हो
चाँद प्यारा हो
फूल-जैसा तन, सुरभि-सा
मन तुम्हारा हो

महकते वन हों नदी-जैसी
चमकती चाँदनी हो
स्वप्न-डूबे जंगलों में
गंध डूबी यामिनी हो

एक अनजानी नियति से
बँधी जो सारी दिशाएँ
न जाने
कहाँ…ले…जा…एँ ?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *