हमें बक्श दो मनु, हम नहीं हैं तुम्हारे वंशज | अंजू शर्मा
हमें बक्श दो मनु, हम नहीं हैं तुम्हारे वंशज | अंजू शर्मा

हमें बक्श दो मनु, हम नहीं हैं तुम्हारे वंशज

अंजू शर्मा

हमें बक्श दो मनु, हम नहीं हैं तुम्हारे वंशज | अंजू शर्मा

सोचती हूँ मुक्ति पा ही लूँ
अपने नाम के पीछे लगे इन दो अक्षरों से
जिनका अक्सर स्वागत किया जाता है
माथे पर पड़ी कुछ आड़ी रेखाओं से,

See also  भूल

जड़ों से उखड़ कर
अलग अलग दिशाओं में
गए मेरे पूर्वज
तिनके तिनके जमा कर
घोंसला जमाने की जुगत में
कभी नहीं ढो पाए मनु की समझदारी

मेरी रगों में दौड़ता उनका लहू
नहीं बना मेरे लिए पश्चाताप का कारण
जन्मना तिलक के वाहक
त्रिशंकु से लटकते रहे वर्णों के मध्य
समय समय पर तराजू और तलवार को थामते
वे अक्सर बदलते रहे ब्रह्मा के अस्पर्श्य पाँव में,

See also  सिर्फ किसी देवदूत का हाथ | आल्दा मेरीनी

सदा मनु की विरासत नकारते हुए
वे नहीं तय कर पाए
जन्म और कर्म के बीच की दूरी का
अवांछित सफर

कर्म से कबीर और रैदास बने
मेरे परिजनों के लिए
क्षीण होती तिलक की लालिमा या
फीके पड़ते जनेऊ का रंग
नहीं छू पाए चिंता का वाजिब स्तर

हाशिए पर गए जनेऊ और शिखा
नहीं कर पाए कभी
दो जून की रोजी का प्रबंध,
क्योंकि वर्णों की चक्की से नहीं निकलता है
जून भर अनाज
निकलती है तो केवल
केवल लानतें,
शर्म से झुके सर,
बेवजह हताशा और
अवसाद

See also  जाग रहे हैं | प्रयाग शुक्ला

बोझ बनते प्रतीक चिह्नों को
नकारते और
अनकिे कृत्यों का परिणाम भोगते
केवल और केवल कर्मों पर आधारित
उनके कल और आज ने
सदा ही प्रतिध्वनित किया
हमें बक्श दो मनु, हम नहीं हैं तुम्हारे वंशज…

Leave a comment

Leave a Reply