हम ठहरे गाँव के | देवेंद्र कुमार बंगाली
हम ठहरे गाँव के | देवेंद्र कुमार बंगाली

हम ठहरे गाँव के | देवेंद्र कुमार बंगाली

हम ठहरे गाँव के | देवेंद्र कुमार बंगाली

हम ठहरे गाँव के
बोझ हुए रिश्‍ते सब
कंधों के, पाँव के।

भेद-भाव सन्‍नाटा
ये साही का काँटा
सीने के घाव हुए
सिलसिले अभाव के!

See also  वे तीन | कृष्णमोहन झा

सुनती हो तुम रूबी
एक नाव फिर डूबी
ढूँढ़ लिए नदियों ने
रास्‍ते बचाव के।

सीना, गोड़ी, टाँगें
माँगें तो क्‍या माँगें
बकरी के मोल बिके
बच्‍चे उमराव के।

Leave a comment

Leave a Reply