गोंद के लड्डू खाने से क्या फायदे होते हैं? इन्हें सर्दियों में क्यों खाना चाहिए?
गोंद के लड्डू खाने से क्या फायदे होते हैं? इन्हें सर्दियों में क्यों खाना चाहिए?

गोंद/ खाने वाली गोंद एक खास प्रकार के पेड़ की छाल से निकाली जाती है. भारत में गोंद का काफ़ी प्रयोग किया जाता है . गोंद की तासीर गरम होती है इसीलिए इसका इस्तेमाल ख़ासतौर पर जाड़े में किया जाता है. गोंद गर्मी और उर्जा देती है. भारत में गोंद और बादाम के लड्डू नयी माँ (जच्चा) को खिलाने का खास चलन है.

See also  क्या स्ट्रॉबेरी एक स्वास्थ्यवर्धक फल है ?

गोंद को आमतौर पर देशी घी में तलकर ही इसका प्रयोग करते हैं.

घी में तलने से गोंद हल्की और लगभग दोगुनी हो जाती है.

वैसे तो लड्डू पूरे भारत वर्ष में बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन गोंद के लड्डू बनाने की यह एक पारंपरिक उत्तर भारतीय शैली है. हमने इसमें गोंद के साथ बादाम भी डालें हैं इन लड्डूओं स्वाद बढ़ाने के लिए. आप गोंद और बादाम के लड्डू घर पर बना सकते हैं.

See also  ऊंटनी का दूध पीने के क्या फायदे हैं?

Leave a comment

Leave a Reply