गमछा
गमछा

फसलें कट चुकी हैं
किसी मजूर का पसीने से
तरबतर गमछा यहाँ
छूटा हुआ है

उसका लड़का ढूँढ़ते हुए
यहाँ आएगा
पसीने की गंध से
पहचान जाएगा कि यह
उसके बाप का गमछा है

See also  इलेक्ट्रॉन | लहब आसिफ अल जुंडी

Leave a comment

Leave a Reply