गहरी नींद के लिए अनंत की ओर
गहरी नींद के लिए अनंत की ओर

किताबों के कई-कई गट्ठर 
बेतरतीब पड़े हुए हैं 
इस सुनसान प्लेटफार्म पर

आने ही वाली है ट्रेन 
कई तरह की दुश्चिंताओं से घिरा खड़ा हूँ 
बीमार पत्नी के साथ 
इन गट्ठरों के पास

जाना है कहीं दूर

ठसाठस भरे हुए किसी डब्बे में 
मैं पत्नी को चढ़ाऊँगा 
या इन किताबों को

छूट जाएँगी सारी की सारी किताबें 
इसी प्लेटफार्म पर 
छूट जाएँगे मिखाईल शोलोखोव 
‘एंड क्वाइट फ्लोज द डोन’ 
के पाँचों भागों के साथ 
पढ़ने की हिम्मत ही जुटाता रह गया सब दिन 
प्लेटफार्म पर ही 
फट्-चिट् कर उड़ जाएँगे 
‘कथा सरित्सागर’ के सभी भाग

‘दास कैपिटल’ और लु शून के सभी वाल्यूम्स 
कोई उलटकर भी नहीं देखेगा

मारीना त्स्वेतायेवा की पंक्तियाँ उड़ेंगी 
पन्नों के साथ इधर-उधर 
‘तुम्हारा नाम… उफ् क्या कहूँ 
जैसे चुंबन कोमल कुहरे का 
सहमी आँखों और पलकों का 
तुम्हारा नाम जैसे बर्फ पर चुंबन 
झीलें, शीतल झरने के पानी का घूँट 
गहरी नींद सुलाता है तुम्हारा नाम

विपरीत दिशा से आ रही है ट्रेन 
धमक रही हैं हम तक पटरियाँ

ट्रेन रुक गई है आउटर सिग्नल के पास 
खामोश हो गई हैं पटरियाँ 
खामोशी पसर रही है 
वहाँ तक 
जहाँ सोया है आकाश खेतों की 
मेड़ पर

ट्रेन से उतरा नहीं है एक भी यात्री 
पत्नी की कमजोर बाँहें थाम 
मैं लपक पड़ा हूँ ट्रेन की ओर 
छोड़ दी है किताबों के छूट जाने की चिंता 
झटपट एक डब्बे में 
किसी तरह चढ़ सके हैं हम

पूरी ट्रेन खाली ही खाली 
सभी डब्बों में बैठा है मरघटी सन्नाटा

अचानक तूफान की तरह 
दौड़ पड़ी है ट्रेन 
जिधर से आई थी 
उसी दिशा की ओर

गहरे अवसाद से मैंने देखा पत्नी को 
उसकी आँखों से ढलक गई आँसू की बूँदें 
फिर किसी अज्ञात भय से 
सिमट गई मेरी बाँहों में 
चिड़िया की नन्हीं बच्ची-सी

ट्रेन की गति 
निरंतर बढ़ती जा रही थी 
यह जा रही थी 
गहरी नींद के लिए अनंत की ओर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *