एक धूप की किरण | कुमार रवींद्र
एक धूप की किरण | कुमार रवींद्र

एक धूप की किरण | कुमार रवींद्र

एक धूप की किरण | कुमार रवींद्र

एक धूप की किरण
हमारे घर में रहती है।

जिद करती है
हर कोना-अतरी उजराने की
हमें पूर्व के गीतों का
अंतरा बनाने की
‘बाबा, धूप बनो’
वह हमसे दिन-भर कहती है।

See also  उनका दर्द मेरी जुबान | दिविक रमेश

उसकी आँखों में
सतरंगी सपने पलते हैं
उत्सव है वह
चंदा-सूरज कभी न ढलते हैं।
मौज नदी की
वह सुहास बन दिन-भर बहती है।

उसकी आँखों की शरारतें
हमको भाती हैं
खुश होकर वह
साँसों में, हाँ, झजलक समाती है
उन्हीं क्षणों में
जोत नेह की भीतर दहती है।

Leave a comment

Leave a Reply