चंदिया स्टेशन की सुराहियाँ प्रसिद्ध हैं | महेश वर्मा
चंदिया स्टेशन की सुराहियाँ प्रसिद्ध हैं | महेश वर्मा

चंदिया स्टेशन की सुराहियाँ प्रसिद्ध हैं | महेश वर्मा

चंदिया स्टेशन की सुराहियाँ प्रसिद्ध हैं | महेश वर्मा

जंगल के बीच से किंवदंती की तरह वह आई प्यास उस
गाँव में और निश्चय ही बहुत विकल थी।

और चीज़ें क्यूँ पीछे रहतीं जब छोटी रानी ही ने उससे
अपनी आँखों में रहने की पेशकश कर दी, लिहाजा
उसे धरती में ही जगह मिली जहाँ की मिट्टी का उदास
पीला रंग प्रेमकथाओं की किसी साँझ की याद दिलाता है।

पहली जो सुराही बनी वह भी प्यास धरने के लिए
ही बनी थी लेकिन कथाएँ तो गलती से ही आगे बढ़ती हैं।

आगे बढ़ती ट्रेन उस पुराने गाँव की पुरानी कथा में
थोड़ी देर को जब रुकती है तो लोग दौड़कर दोनों
हाथों में सुराहियाँ लिए लौटते हैं – कथा में नहीं बाहर
सचमुच की ट्रेन में।

वे भी इसमें पानी ही रखेंगे और विकल रहेंगे,
गलती दुरुस्त नहीं हुई है इतिहास की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *