बुआ को सोचते हुए | अर्पण कुमार
बुआ को सोचते हुए | अर्पण कुमार

बुआ को सोचते हुए | अर्पण कुमार

बुआ को सोचते हुए | अर्पण कुमार

वह विधवा थी
लेकिन उसके पास
तेरा परिवार था
वह निःसंतान थी
लेकिन उसके पास तेरे बच्चे थे
पिता!
भूलना मत
जिद्दी अपनी उस बहन को
वक्त को झुठलाती
जिसकी आत्मदृढ़ता से
समय भी
सशंकित हुआ…
…अकालमृत्यु मिली उसे
जब उसका
अपना बसा घर उजड़ा
उस अभागी, निरंकुश गृहस्थिन को
एक घर चाहिए था
और…
उसने तेरा घर चुना

See also  मिलन की बेला | नीरज कुमार नीर

माँ और हम सभी
उकता जाते थे जिससे
कोख-सूनी एकाचारिणी की
वह स्वार्थ संकीर्णता
तुम्हारे हित में होती थी
अपना सबकुछ
देकर भी
रास नहीं आई
तुम्हें वह
पिता!
कभी-कभी याद
कर लेना
अवांछित अपनी
उस लौह-बहन को
जो तेरे लिए लड़ी
अंत-अंत तक
निःस्वार्थ
दुत्कारे जाने के बावजूद

Leave a comment

Leave a Reply