बात
बात

बारिश के मौसम में
पत्तियों से पानी का टपकना
मुझे अच्छा तो नहीं लगता
लेकिन पानी टपकने की आवाज
अच्छी लगती है।

यह क्यों है?
एक से जुड़ी दूसरी बात
अक्सर हमें अच्छी क्यों नहीं लगती!
जैसे समय और जल्दबाजी
जैसे विज्ञान और आतंक
जैसे काम और काम चोर
जैसे स्त्री और उसका व्यवहार!

Leave a comment

Leave a Reply