बारिश | आलोक धन्वा
बारिश | आलोक धन्वा

बारिश | आलोक धन्वा

बारिश | आलोक धन्वा

बारिश एक राह है
स्त्री तक जाने की

बरसता हुआ पानी
बहता है
जीवित और मृत मनृष्‍यों के बीच

बारिश
एक तरह की रात है

एक सुदूर और बाहरी चीज़
इतने लंबे समय के बाद
भी
शरीर से ज़्यादा
दिमाग़ भीगता है

See also  रेखागणित के प्रश्न | लेव क्रोपिव्‍नीत्‍स्‍की

कई बार
घर-बाहर एक होने लगता है!

बड़े जानवर
खड़े-खड़े भींगते हैं देर तक
आषाढ़ में
आसमान के नीचे
आदिम दिनों का कंपन
जगाते हैं

बारिश की आवाज़ में
शामिल है मेरी भी आवाज़!

Leave a comment

Leave a Reply