औरत गीत गाती है | लाल्टू
औरत गीत गाती है | लाल्टू

औरत गीत गाती है | लाल्टू

औरत गीत गाती है | लाल्टू

(पाब्लो नेरुदा की स्मृति में)

शहर समुद्र तट से काफी ऊपर है.
अखबारों में आस-पास के ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरों में थोड़ा बहुत पहाड़ है.
जहाँ मैं हूँ, वहाँ छोटा सा जंगल है. इन सब के बीच सड़क बनाती औरत
गले में जमी दिन भर की धूल थूकती है.
औरत गीत गाती है.

गीत में माक्चू-पिक्चू की प्रतिध्वनि है.
चरवाहा है, प्रेयसी है.
इन दिनों बारिश हर रोज़ होती है.
रात को कम्बल लपेटे झींगुरों की झीं-झीं के साथ बाँसुरी की आवाज सुनाई देती है.
पसीने भरे मर्द को सँभालती नशे में
औरत गीत गाती है.

उसके शरीर में हमेशा मिट्टी होती है.
दूर से भी उसकी गंध मिट्टी की गंध ले आती है.
वह मुड़ती है, झुकती है, मिट्टी उसे घेर लेती है.
ठेकेदार चिल्लाता है, वह सीधी खड़ी होकर नाक में उँगली डालती है.
मेरी बैठक में खबरों के साथ
उसके गन्ध की लय आ मिलती है.
भात पका रही
औरत गीत गाती है.

मेरी खिड़की के बाहर ओक पेड़ के पत्ते हैं.
डालियाँ खिड़की तक आकर रुक गई हैं.
सुबह बन्दर के बच्चे कभी डालियों कभी खिड़की पर
उल्टे लटकते हैं.
पत्तों के बीच में से छन कर आती है धूप
जैसे बहुत कुछ जैसा है
वैसे के बीच में बदलता आता है समय.
आश्वस्त होता हूँ कि नया दिन है
जब जंगल, खिड़की पार कर आती है उसकी आवाज़.
काम पर जा रही
औरत गीत गाती है. ( साक्षात्कार – 2006, उद्‌भावना : नेरुदा स्मृति विशेषांक- 2006)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *