अंधकार का पहरा
अंधकार का पहरा

उथला पानी
कुआँ है गहरा
सीढ़ी ऊपर
पाँव जमाए
अंधकार का बैठा पहरा।

रस्सी छोटी
घड़े में दरकन,
अड़बड़ रस्ता
पनघट फिसलन !
प्रजातंत्र की
इस संसद में
सब चेहरों पर
एक ही चेहरा।

बड़का मेंढक
तल में बोला –
माईक गूँजे
अर्थ टटोला !
प्यासे कंठों को
केवल आश्वासन
सब मंचों का
यही ककहरा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *