अखबार | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव
अखबार | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

अखबार | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

अखबार | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

सुबह-सुबह ही
हाल-चाल सब
बता गया अखबार।

उजले चेहरों द्वारा
छाया का रेप हुआ
दूरभाष अनचाहे
लोगों का टेप हुआ

धर्म-जाति की
गणना में ही
मस्त हुआ दरबार।

पेंशन की दौड़ धूप में
बुधिया वृद्ध हुई
बढ़ता बोझ करो का
सरकारें गिद्ध हुईं।

READ  बूँद टपकी एक नभ से | भवानीप्रसाद मिश्र

अनशन करते
लोग झेलते
मँहगाई की मार।

मरा दिखाकर घर से
बेदखल हुआ होरी
लखपति के घर डाका
लिखी रपट में चोरी

जोड़-तोड़ के
करतब से कब
मुक्त हुई सरकार।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *