अब मैं खुश हूँ | भारती गोरे
अब मैं खुश हूँ | भारती गोरे

अब मैं खुश हूँ | भारती गोरे

अब मैं खुश हूँ | भारती गोरे

तुम बड़े खुश थे
उस औरत की कामयाबी से
जो तुम्हारी कुछ भी नहीं लगती थी

तुम्हारी चहक ने याद दिलाया
कभी मैं भी ‘कुछ’ थी
और
रीझ गए थे तुम मेरे उस ‘कुछ’ होने पर ही

See also  इंतजार | अभिज्ञात

सोचा, फिर से कुछ बन जाऊँ
तो मैं भी अपने आपको फिर से पाऊँ
और
तुम्हें भी तुम्हारी ‘मैं’ वापस दिलाऊँ

उसी दिन तुमने कह डाला
छोड़ा ये ‘कुछ’ बनाने की धुन
जो हो, जैसी हो… अच्छी हो… खूब अच्छी हो
तुम रोटी सेंको
दाल छौंको
तुम्हारे हाथ के स्वाद के क्या कहने
पानी में छौंक लगाओ तो पकवान बन जाए
यह बात उस कामयाब औरत में कहाँ

See also  सरनामी देवी

अब मैं खूब करारी रोटी सेंकती हूँ
और
स्वादिष्ट दाल छौंकती हूँ
अब मैं खुश हूँ
कि
मैं उस कामयाब औरत से कहीं बढ़कर हूँ

Leave a comment

Leave a Reply