अब अक्सर चुप-चुप से रहे हैं | फ़िराक़ गोरखपुरी
अब अक्सर चुप-चुप से रहे हैं | फ़िराक़ गोरखपुरी

अब अक्सर चुप-चुप से रहे हैं | फ़िराक़ गोरखपुरी

अब अक्सर चुप-चुप से रहे हैं | फ़िराक़ गोरखपुरी

अब अक्सर चुप-चुप से रहे हैं यूँ ही कभी लब खोले हैं
पहले “फ़िराक़” को देखा होता अब तो बहुत कम बोले हैं

See also  कहाँ है शांति का संदेश

दिन में हम को देखने वालो अपने-अपने हैं औक़ात
जाओ न तुम इन ख़ुश्क आँखों पर हम रातों को रो ले हैं

फ़ितरत मेरी इश्क़-ओ-मोहब्बत क़िस्मत मेरी तन्हाई
कहने की नौबत ही न आई हम भी किसू के हो ले हैं

बाग़ में वो ख़्वाब-आवर आलम मौज-ए-सबा के इशारों पर
डाली डाली नौरस पत्ते सहस सहज जब डोले हैं

See also  इश्क | नीरज पांडेय

उफ़ वो लबों पर मौज-ए-तबस्सुम जैसे करवटें लें कौंदें
हाय वो आलमे जुम्बिश-ए-मिज़गाँ जब फ़ित्‍ने पर तोले हैं

उन रातों को हरीम-ए-नाज़ का इक आलम होये है नदीम
ख़ल्वत में वो नर्म उँगलियाँ बंद-ए-क़बा जब खोले हैं

ग़म का फ़साना सुनने वालो आख़िर-ए-शब आराम करो
कल ये कहानी फिर छेड़ेंगे हम भी ज़रा अब सो ले हैं

See also  वे आते हैं रोज | अंजना वर्मा

हम लोग अब तो अजनबी से हैं कुछ तो बताओ हाल-ए-“फ़िराक़”
अब तो तुम्हीं को प्यार करे हैं अब तो तुम्हीं से बोले हैं

Leave a comment

Leave a Reply