आकाश एक मसान है | कुमार मंगलम
आकाश एक मसान है | कुमार मंगलम

आकाश एक मसान है | कुमार मंगलम

आकाश एक मसान है | कुमार मंगलम

दोपहर 
धधकती चिता की अग्निशिखा

शाम 
बुझती चिता की राख में लिपटी आँच 
मंद-मंद

रात 
ठंडी पड़ गई आग 
चाँद हड्डियाँ चुनता है, जैसे कपालिक।

भोर 
चिता के राख से 
आग जिलाता है।

See also  आदमी के भीतर का आदमी हारे

पौ फटता है 
चिता सुलगती है 
धुँआते आकाश में 
सूर्योदय हो रहा है।

आकाश एक मसान है।

Leave a comment

Leave a Reply