आकार बन गया | आरती
आकार बन गया | आरती

आकार बन गया | आरती

आकार बन गया | आरती

अधिक दिन नहीं हुए थे तुमसे मिले
कि मेरे भीतर फैली तरल मिट्टी
कोई आकार सा अख्तियार करने लगी
मेरे उजाड़ हुए दिनों से
आ टकराईं
खनखनाती लाल ईंटें
तिनके चिंदियाँ रेशे किसी घोंसले से उड़कर कुछ
मेरे तो मानो पर ही उग आए
और मैं उड़ी भी… दूऽऽऽर दूर

Leave a comment

Leave a Reply