जीवन-फूल
जीवन-फूल

मेरे भोले मूर्ख हृदय ने 
कभी न इस पर किया विचार। 
विधि ने लिखी भाल पर मेरे 
सुख की घड़ियाँ दो ही चार।।

छलती रही सदा ही 
मृगतृष्णा सी आशा मतवाली। 
सदा लुभाया जीवन साकी ने 
दिखला रीती प्याली।।

मेरी कलित कामनाओं की 
ललित लालसाओं की धूल। 
आँखों के आगे उड़-उड़ करती है 
व्यथित हृदय में शूल।।

See also  शब्दकोश | अर्सेनी तर्कोव्‍स्‍की

उन चरणों की भक्ति-भावना 
मेरे लिए हुई अपराध। 
कभी न पूरी हुई अभागे 
जीवन की भोली सी साध।।

मेरी एक-एक अभिलाषा 
का कैसा ह्रास हुआ। 
मेरे प्रखर पवित्र प्रेम का 
किस प्रकार उपहास हुआ।।

मुझे न दुख है 
जो कुछ होता हो उसको हो जाने दो। 
निठुर निराशा के झोंकों को 
मनमानी कर जाने दो।।

See also  व्यापारी | गुलाब सिंह

हे विधि इतनी दया दिखाना 
मेरी इच्छा के अनुकूल। 
उनके ही चरणों पर 
बिखरा देना मेरा जीवन-फूल।।

Leave a comment

Leave a Reply