500-100-rs
500-100-rs

‘छुट्टे’ कहें ‘हज़ार’ से, काहे अकड़ दिखाय ।
क्या जाने कब फेंकना, रद्दी में पड़ जाय ।।

घरवाला क्या जान सके, घरवाली की पीर ।
रात रायता हो गई, दिन-दिन जोड़ी खीर ।।

रातों-रात बदल गयी, बस्ती की तस्वीर ।
साहब ठन-ठन हो गए, धनपति हुए फ़क़ीर ।।

सौ, हज़ार दोऊ पड़े, काको लियूँ उठाय ।
क़ीमत सौ के नोट की, मोदी दियो बताय ।।

लंबी लाइन में खड़े, कितनों के अरमान ।
सकल बैंक तीरथ हुए, एटीएम भगवान ।।

काले धन को रोकने, सभी लगाएँ ज़ोर ।
डाल-डाल कानून है, पात-पात पर चोर ।।

लाख टके के प्रश्न पर, हर कोई है मौन ।
दो हज़ार के नोट की, रिश्वत रोके कौन ?

थैलसीमिया-सा करे, काला धन व्यवहार ।
‘ख़ून’ बदलना है फ़क़त, अस्थायी उपचार ।।

मोदी जी सुन लीजिये, ‘ठाकुर’ की अरदास ।
जल्दी नोट छपाइये, बचा न कुछ भी पास ।।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *